The issue of farmers in the Rajya Sabha on Wednesday saw an uproar as soon as the House proceedings started. Three MPs of the Aam Aadmi Party reached Vail, shouting slogans against agricultural laws. The Chairman kept warning him again and again, but the slogans and commotion of AAP MPs continued. After this, the Chairman summoned the three members out of the House. After the expulsion and suspension, AAP MP Sanjay Singh said that we have disagreed in the House. We want to repeal the three agricultural laws because there is no solution coming out of the talks. The three of us have been suspended for a day.
राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के तीन सांसद कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। सभापति बार-बार उन्हें चेताते रहे, पर आप सांसदों की नारेबाजी और हंगामा चलता रहा. इसके बाद सभापति ने तीनों सदस्यों को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर करवाया. निष्कासन और निलंबन के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमने सदन में असहमति व्यक्त की.हम तीन कृषि कानूनों को निरस्त कराना चाहते हैं क्योंकि बातचीत से कोई हल नहीं निकल रहा है. हम तीनों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है.
#SanjaySingh #RajyaSabha #oneindiahindi